फेंगशुई टिप्स: कछुए की अंगूठी पहनने के ये 7 खास फायदे
फेंगशुई टिप्स: कछुए की अंगूठी पहनने के ये 7 खास फायदे
चीनी वास्तु शास्त्रों की अगर बात करें तो जिस तरह से लाफिंग बुद्धा, तीन टांगों वाले मेढ़क और चीनी सिक्कों का बहुत महत्व होता है ठीक उसी तरह से कछुए की अंगूठी का भी विशेष महत्व होता है।
बता दें कि रत्नों और धातुआों से बनी अंगूठी की तरह ही कछुए के आकार की अंगूठी से आपके दुर्भाग्य आसानी से दूर हो सकते हैं। बता दें कि फेंगशुई में कछुए को सुख-समृद्धि और साथ ही गुडलक का प्रतीक माना गया है।
आज वेद संसार आपको बताने जा रहा है कि कछुए की अंगूठी पहनने के क्या हैं 7 खास फायदे
• चीनी वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुए की अंगूठी पहनने से आपके घर का वास्तु सही होता है यानी कि घर से नकारात्मक ऊर्जा के स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है।
• वहीं, भारतीय ज्योतिष में कछुए को मां लक्ष्मी का ही प्रतीक माना गया है इसलिए इसको पहनने से घर पर धन और सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है।
यही नहीं, कछुआ शान्ति और धैर्य का भी प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि इसकी अंगूठी पहनने से मनुष्य के अंदर धैर्य और शान्ति आती है।
• ध्यान रहे कि कछुए की अंगूठी को केवल चांदी की धातु से ही बनवाना शुभ माना गया है क्योंकि तभी शुभ फल की प्राप्ति होती है।
• आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कछुए की अंगूठी को दाये हाथ में ही पहनना चाहिए। बाएं हाथ में पहनने से इसका लाभ आपको नहीं मिलेगा।
• कछुए की अंगूठी को पहनने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि यह अंगूठी हमेशा तर्जनी और बीच की उंगली में ही पहनना चाहिए।
साथ-ही-साथ कछुए की अंगूठी को पहनते वक्त यह भी ध्यान ज़रूर दें कि कछुए का सिर बाहर की ओर हो ना कि अंदर की ओर।
दोस्तों हम सभी या तो बड़े-बुजुर्गो के कहने पर या फिर फैशन के लिए अंगूठियों को अपने हाथों में धारण कर लेते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि जो हम पहन रहे हैं उनका वास्तविक असर हमारे जीवन में क्या पड़ेगा।
आज हमने आपको बताया कि कैसे कछुए की अंगूठी आपके सोते हुए भाग्य को जगा सकती है और आपकी लाइफ पहले से काफी बेहतरीन बना सकती है। अगर आप भी अपनी ज़िंदगी से निराश है या यूं कहे कि वास्तु दोष से परेशान हैं तो हमारे इस खास फेंगशुई टिप्स को ज़रूर से आजमाए और चमत्कार देखें।
Post a Comment